Science GK 100 Questions With Answer प्रोटॉन की संख्या समान होती है ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परंतु परमाणु

Editor
0
समस्थानिक परमाणुओं में -- प्रोटॉन की संख्या समान होती है ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परंतु परमाणु द्रव्यमान अलग-अलग होते हैं कहलाते हैं? वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं?- मैक संख्या ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई मोटी या पतली ध्वनि होती है?
Science GK 100 Question With Answer प्रोटॉन की संख्या समान होती है ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परंतु परमाणु
  1. समस्थानिक परमाणुओं में -- प्रोटॉन की संख्या समान होती है
  2. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परंतु परमाणु द्रव्यमान अलग-अलग होते हैं कहलाते हैं?- समस्थानिक
  3. परमाणु जिनमें प्रोटॉन की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनो की संख्या अलग रहती है क्या कहलाते हैं?- समस्थानिक
  4. परमाणु बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?- नाभिकीय विखंडन
  5. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है?- नाभिकीय संलयन द्वारा
  6. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में कौन सा एक अनिवार्य है?- जर्कोनियम
  7. अल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है?- हिलियम के एक परमाणु के
  8. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है?- नियंत्रित विखंडन द्वारा
  9. परमाणु रिएक्टर क्या है ?- भारी पानी का तालाब
  10. नाभिकीय रिएक्टर में भारी पानी का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?- मंदक के रूप में
  11. एक्स किरणें किस को पार नहीं करती है?- अस्थि को
  12. डायोड से धारा कितनी दिशा में बहती है?- एक
  13. ट्रांजिस्टर के संविचरण में किस वस्तु का प्रयोग होता है?- एलमुनियम
  14. कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है?- लेड
  15. विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है यह सर्वप्रथम किसने कहा था?- कणाद ने
  16. परमाणु के नाभिक में निम्न कन होते हैं?- प्रोटोन, न्यूट्रॉन
  17. प्रोटॉन की खोज किसने की?- रदरफोर्ड ने
  18. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है?- परमाणु
  19. नाभिक के धन आवेशित होने की खोज की थी?- रदरफोर्ड ने
  20. पॉजिट्रोन की किस का पतिकण है?- इलेक्ट्रॉन का
  21. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है?- प्रोटोन, न्यूट्रॉन पर
  22. मेसोन के खोजकर्ता है?- युकावा
  23. न्यूट्रॉन के खोजकर्ता है?- पाउली
  24. रदरफोर्ड के α कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है?- प्रोटॉन
  25. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कोनो की सहायता से की थी?- α कण
  26. रेडियो सक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है?- परमाणु का नाभिक
  27. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की?- विलार्ड ने
  28. किसकी उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है?- बिटा कण
  29. गामा किरणें हैं?- उच्च ऊर्जा वाली विद्युत चुंबकीय तरंग
  30. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं?- न्यूट्रॉन की संख्या तथा द्रव्यमान की संख्या
  31. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?- यूरेनियम
  32. आइसोटोन होते हैं -- समान संख्या में न्यूट्रॉन
  33. वे तत्व जिन के परमाणु भार एक ही किंतु परमाणु क्रमांक अलग-अलग होते हैं कहलाते हैं?- समभारिक
  34. किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं?- बीटा किरण
  35. धनायन तब बनता है-- जब परमाणु इलेक्ट्रॉनिक होता है
  36. विद्युत संयोजक बंध बनता है -- विपरीत आविष्त आयनो के बीच
  37. किस में वैधुत संयोजक बंधन है?- NaBr
  38. जब एक ही तत्व की दो परमाणु परस्पर सहयोग करते हैं तो उनके बीच बंधन की प्रकृति होगी?- अध्रुवीय सहसंयोजक
  39. सोडियम क्लोराइड में होता है?- वैधुत संयोजक बंधन
  40. कार्बन टेट्राक्लोराइड अणु की आक्रति है -- चतुष्फलकीय
  41. द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत धारा का प्रवाह कर सकता है क्योंकि इसमें उपस्थित होता है -- मुक्त आयन
  42. किस में क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था प्लस 1 है?- हाइपोक्लोरस अम्ल
  43. H2 के जलने से संबंधित प्रक्रिया है?- ऑक्सिकरण
  44. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्व की संयोजक्ता -- बढ़ जाती है
  45. अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें -- इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है
  46. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है -- ऑक्सीकरण
  47. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति कहलाती है?- अवकरण
  48. विद्युत ऋणात्मक तत्वों या समूह से सहयोग करने की क्रिया कहलाती है -- ऑक्सीकरण
  49. मानव रक्त का पीएच मान होता है?- 6.2
  50. क्षारीय घोल का पीएच मान होता है?- 7 से अधिक
  51. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं?- मैक संख्या
  52. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई मोटी या पतली ध्वनि होती है?- तारत्व
  53. रेडियो का समस्वर्ण स्टेशन उदाहरण है -- अनुनाद
  54. स्टेस्कोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?- परावर्तन
  55. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिए प्रवर्तक स्थल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए?- 56 फीट
  56. प्रतिध्वनि का कारण है?- ध्वनि का परावर्तन
  57.  चंद्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि -- चंद्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते हैं
  58. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया?- रोमर
  59.  सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है?- किरीट(कोरोना)
  60. मृगतृष्णा उदाहरण है -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
  61. चटका हुआ कांच चटकीला प्रतीत होता है?- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
  62. महासागर का रंग नीला दिखाई देता है क्योंकि उस पर गिरने वाला प्रकाश -- प्रकृणित हो जाता है
  63.  मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है?- वास्तविक तथा उल्टा
  64. अपसारी लेंस वह होता है जो -- किरणें फैलाता है
  65. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है वह है -- बैगनी
  66. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है जिसे वह -- परावर्तित करता है
  67. फोटोग्राफी कैमरा का कौन सा भाग है आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है?- फिल्म
  68. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लाया जाता है?- उत्तल
  69. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है?-  अवतल लेंस
  70. आइरिस का क्या काम होता है?- आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
  71.  दृष्टि पटल पर बना प्रतिबिंब होता है -- वस्तु से छोटा लेकिन उल्टा
  72. तारे टिमटिमाते हैं?- अपवर्तन के कारण
  73. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?- व्यतिकरण
  74.  घड़ी साज घड़ी के बारीक पूर्जो को देखने के लिए किस का उपयोग करता है?- आवर्धक लेंस
  75. मायोपिया से क्या तात्पर्य है?- रतौंधी
  76. यदि दो विद्युत आवेश के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जाएगा?- चौगुना
  77. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है?- रेक्टिफायर द्वारा
  78. वस्तुओं का आवेशन किस के स्थानांतरण के फलस्वरूप होता है?- इलेक्ट्रॉन
  79. दो स्थिर आवेसों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल होता है यह नियम है -- कूलाम का नियम
  80. कौन सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है चांदी
  81. किसी परिपथ में एक बिंदु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है?- 0
  82. किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर उन में बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम है -- ओम का नियम
  83. शुष्क सेल है -- प्राथमिक सेल
  84. फ्यूज तार की विशेषता होती है -- उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
  85. फ्यूज का सिद्धांत है -- विद्युत का उष्मीय प्रभाव
  86. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है टंगस्टन
  87. बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है क्योंकि बल्ब के अंदर निर्वात में और तेजी से प्रवेश करती है
  88. तड़ित चालक बनाए जाते हैं -- तांबे के
  89. किलोवाट घंटा मात्रक है -- ऊर्जा का
  90. स्थाई चुंबक बनाए जाते हैं -- इस्पात से
  91. किसी चुंबक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहां होती है?- दोनों किनारों पर
  92. स्थाई चुंबक किस पदार्थ का बना होता है?- फेरोमैग्नेटिक
  93. स्टील को चुंबकीय करना कठिन है -- उसके अधिक धारण क्षमता होने होने के कारण
  94. विषुवत रेखा पर नति कोण का मान होता है?- 0 डिग्री
  95. विद्युत चुंबक बनाने के लिए सम्मानित या किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?- लोहा
  96. लेंज का नियम है?- ऊर्जा संरक्षण का
  97. ट्रांसफार्मर क्या है?- एसी वोल्ट को घटाने और बढ़ाने मे प्रयुक्त होता है
  98. ट्रांसफार्मर के क्रोड बनाने के लिए निम्नलिखित पदार्थों में से कौन सा अधिक उपयुक्त होता है?- नर्म लोहा
  99. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत है?- विद्युत चुंबकीय प्रभाव
  100. वह क्रिया की जिसके द्वारा धातु को चुंबकीय बनाया जाता है कहलाती है?- डिमैग्नेटाइजेशन
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(31)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !