133 Science GK Questions With Answer , प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित होता है, एक्स किरणों की खोज

Editor
0
133 Science GK Questions With Answer , प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित होता है, एक्स किरणों की खोज, Science,  इंद्रधनुष परावर्तन प्रकाश चुंबकीय विद्युत दर्पण लेंस मीटर तत्व धातु मात्रक रासायनिक नाम सिद्धांत रेडियो सक्रियता का मापन किससे किया जाता है गाइगर मुलर (GM) काउंटर से
133 Science GK Questions With Answer , प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित होता है, एक्स किरणों की खोज
  1. इंद्रधनुष किसके कारण बनता है?-- परावर्तन और अपवर्तन के कारण
  2. महासागर का रंग नीला प्रतीत होता है-- क्योंकि इस पर पड़ने वाली रोशनी प्रकीर्णन हो जाती है|
  3. डॉप्लर प्रभाव लागू होता है-- प्रकाश तथा ध्वनि तरंगों पर
  4. प्रतिध्वनि उत्पन्न होती है-- ध्वनि के परावर्तन के कारण
  5. पिच/तारत्व का कंपन किस पर निर्भर करता है?-- आवृत्ति पर
  6. किसने प्रथम कार्यकारी लेजर लाइट का आविष्कार किया था?-- टीएच मैमन
  7. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?-- रोमर ने
  8. प्रकाश तरंगे हैं - विद्युत चुंबकीय तरंगें
  9. किस में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है - निर्वात में
  10. फोटोन किस की मूलभूत इकाई है?-- प्रकाश की
  11. हजामत बनाने में कौन सा दर्पण प्रयोग किया जाता है?-- अवतल दर्पण
  12. आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है?-- अवतल लेंस
  13. मोटरसाइकिल में उत्तल दर्पण का उपयोग पीछे देखने के लिए क्यों किया जाता है -- इसमें वास्तविक वस्तु की तुलना में छोटी आकृति दिखाई देती है
  14. किस यंत्र के द्वारा आपेक्षिक घनत्व की माप की जाती है?-- हाइड्रोमीटर
  15. आपेक्षिक आद्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?-- हाइग्रोमीटर
  16. कौन सा हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है?-- ट्राईटियम
  17. मोनाजाइट किसका अयस्क है -- थोरियम का
  18. चुंबकीय क्षेत्र घनत्व का मात्रक क्या होता है?-- टेस्ला
  19. सिलिकोसिस है -- फेफडे से संबंधित बीमारी
  20. कुनैन जिसका प्रयोग मलेरिया के इलाज में किया जाता है पादप के किस भाग से प्राप्त होता है?-- छाल से
  21. पौधे किस की मदद से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं?-- स्टोमेटा के
  22. गैसोहोल किसका मिश्रण है -- पेट्रोल और एथेनॉल
  23. लंबाई की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती है -- फर्मी मीटर
  24. ब्रोंकाइटिस रोग किससे संबंधित है? -- फेफड़े से
  25. एक प्रक्षेप्य का पथ होता है -- परवलयाकार
  26. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्न में से कौन सा उत्प्रेरक प्रयोग में लाया जाता है?-- निकेल
  27. सबसे अधिक अघात वर्धनीय धातु कौन सी है?-- सोना
  28. एक खगोलीय मात्रक किसके बीच की औसत दूरी के बराबर है?-- पृथ्वी और सूर्य
  29. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की थी?-- रुस्का और नॉल
  30. केपलर के अनुसार सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं ग्रहों का कक्षीय पथ होता है -- दीर्घवृत्ताकार
  31. भारी पानी की खोज किसने की थी?-- HC उरे ने
  32. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है?-- कैल्शियम आक्सीक्लोराइड
  33. कौन सा मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग होता है?-- प्रमस्तिष्क
  34. बॉयल के नियम में कौन-सी भौतिक राशि को नियत रखा जाता है?-- तापमान को
  35. बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण पर आधारित है?-- ऊर्जा
  36. न्यूटन के प्रथम नियम को किस नाम से जाना जाता है?-- जड़त्व का नियम
  37. एकीकृत परिपथ चिप्स IC किससे बनी होती है?-- सिलिकॉन से
  38. मानव हृदय में प्रकोष्ठों की संख्या कितनी होती है?-- 4
  39. सी-सॉ (झूला) एक उदाहरण है -- प्रथम वर्ग उत्तोलक का
  40. रक्त दाब मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?-- स्फिग्मोमैनोमीटर
  41. हाइड्रो ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, वायु ऊर्जा और जलीय ऊर्जा यह सभी ऊर्जाएं विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित की जाती है|
  42. क्रांतिक ताप पर एक द्रव का पृष्ठ तनाव क्या होगा -- 0
  43. किसे नीला थोथा के नाम से जाना जाता है?-- कॉपर सल्फेट
  44. प्लास्टर ऑफ पेरिस होता है -- कैल्शियम सल्फेट
  45. मानव गुर्दे की पथरी में पाया जाने वाला रासायनिक यौगिक है -- कैल्शियम ऑक्सलेट
  46. क्लोरोफिल में कौन सी धातु पाई जाती है?-- मैग्नीशियम
  47. महासागर की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?-- फैदोमीटर
  48. ट्यूबरक्लोसिस किसकी वजह से होता है?-- बैक्टीरिया
  49. बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?-- ल्यूवेन हॉक
  50. Note:- पृथ्वी की परत में ऑक्सीजन सबसे अधिक प्रचुरता में पाया जाने वाला तत्व है तथा दूसरा स्थान सिलिकॉन का आता है|-- धातु तत्व में एल्मुनियम सबसे अधिक पाया जाता है तथा दूसरे स्थान पर लोहा आता है|
  51. रेडियो सक्रियता का मापन किससे किया जाता है गाइगर मुलर (GM) काउंटर से
  52. प्रेरकत्व का SI मात्रक का प्रतीक -- हेनरी (H) होता है|
  53. ओम का नियम किस संदर्भ में मान्य है चालाक
  54. आवेग का मात्रक है-- न्यूटन-सेकंड
  55. विद्युत आवेश की अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है कूलॉम
  56. मोल लिटि का मात्रक क्या है?-- मोल/किलो
  57. प्लांक नियतांक के इकाई है -- JS
  58. ओम का मात्रक क्या होता है प्रतिरोध
  59. जड़त्व आघूर्ण का मात्रक है-- kg-m²
  60. गुरुत्वीय त्वरण का मात्रक क्या होता है?-- न्यूटन/kg
  61. आवृति का SI मात्रक है-- हर्ट्ज (Hz)
  62. फैराडे मात्रात्मक आई है -- धारिता
  63. मैक्सबेल किसकी इकाई है -- चुंबकीय प्रवाह का
  64. मानव शरीर का सामान्य ताप होता है-- 98.6F, 37°c, 310K
  65. वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक माप क्या होती है 0.02 MM
  66. निम्नतम अवस्था में हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा होती है -- 13.6 eV
  67. खाद ऊर्जा को हम किस इकाई में माफ सकते हैं?-- कैलोरी
  68. डेसीबल किसके मापन के लिए प्रयोग में लाया जाता है?-- ध्वनि
  69. कार्य का मात्रक है-- जूल
  70. 1 किलो वाट घंटा का मान कितना होता है?-- 3.6×10^6 जूल
  71. एक जूल बराबर होता है-- 10^7 erg
  72. एक ऐगस्ट्रोम बराबर होता है-- 10^8 cm
  73. द्रव्यमान ऊर्जा तुल्यता समीकरण E=mc² किसने दिया था?-- अल्बर्ट आइंस्टीन ने
  74. पृथ्वी पर किसी वस्तु के लिए पलायन वेग का मान कितना है-- 11.2 किलोमीटर/सेकंड
  75. अमीटर विद्युत धारा माप यंत्र है|
  76. कैलिबर एक दूरी मापक उपकरण है|
  77. मैनोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है दाब|
  78. पायरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है उच्च ताप
  79. महासागर की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है फैदोमीटर
  80. लंबाई की सबसे छोटी इकाई होती है फर्मी मीटर
  81. आपेक्षिक आद्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?-- हाइग्रोमीटर
  82. किस यंत्र के द्वारा आपेक्षिक घनत्व की मापी जाती है?-- हाइड्रोमीटर
  83. प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित होता है?- आवर्ती
  84. कृत्रिम वर्षा कराने में किसका उपयोग किया जाता है?- सिल्वर आयोडाइड का
  85. एक व्यक्ति लिफ्ट में अपना भार बढ़ा हुआ महसूस करता है- जब लिफ्ट तोड़ती गति से ऊपर जा रही है.
  86. प्रवक्ता से संबंधित वैज्ञानिक कौन है?- आर्किमिडीज
  87. एक्स किरणों की खोज किसने की थी?- डब्ल्यू रोटंजन ने 1895 में
  88. पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?- उच्च ताप
  89. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है- ट्राइटीयम, प्रोटियम, ड्यूटीयम
  90. मोलालिटी का मात्रक क्या होता है?- मोल/ किलो
  91. पृथ्वी पर किसी वस्तु के लिए पलायन वेग का मान कितना है?- 11.2 किलोमीटर/सेकंड
  92. परमाणु संयंत्र में शीतल के रूप में प्रयुक्त किया जाता है- भारी पानी (D2O)
  93. मैनोमीटर से किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?- दाब
  94. ओजोन एक गैस है जिसके अणू में ऑक्शिजन के 3 परमाणु होते हैं.
  95. किस तत्व का प्रथम आयनन विभव अधिकतम होता है?- नाइट्रोजन का
  96. आवेग का मात्रक है-- न्यूटन-सेकंड
  97. रेडियो सक्रियता का मापन किस से किया जाता है?- गाइगर मुलर(GM) काउंटर से
  98. प्रकाश के प्रयोग द्वारा किसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन को क्या कहते हैं?- प्रकाश का वोल्टीय उत्सर्जन
  99. पायस (इमल्शन) किस से मिलकर बना होता है?- दो द्रवो या अधिक से
  100. पार्किंसन बीमारी मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करती है?- तंत्रिका तंत्र
  101. वह यंत्र जो प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदल देता है?- रेक्टिफायर
  102. निम्नतम अवस्था में हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा होती है- 13.6eV
  103. प्रकाशीय यंत्र बनाने के लिए निम्न में से किस प्रकार का कांच प्रयोग किया जाता है?- पायरेक्स कांच
  104. किसी N प्रकार के अर्धचालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक क्या होता है?- मुक्त इलेक्ट्रॉन
  105. श्वेत प्रकाश को अपने अवयवी प्रकाश रंगों में विघटित होना क्या कहलाता है?- विक्षेपण
  106. डॉपलर प्रभाव का संबंध प्रकाश के किस गुण से है?- आवृत्ति
  107. ग्लियोब्लास्टोमा एक प्रकार का कैंसर है जो प्रभावित करता है- मस्तिष्क को
  108. फ्यूज की तार में कौन सी विशेषता होनी चाहिए? - उच्च प्रतिरोध निम्न गलनांक
  109. पेसमेकर का संबंध किससे है?- हृदय से
  110. किसे मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है?- पीयूष ग्रंथि को
  111. प्राकृतिक बहुलक- ऊन, सिल्क, सैलूलोज
  112. कृत्रिम बहुलक पॉलिएस्टरिन, नायलॉन, पॉलिविनाइल क्लोराइड
  113. एक जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?- रेखीय संवेग संरक्षण पर
  114. वाटर (पानी) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है.
  115. पृथ्वी पर सूर्य से ऊष्मा प्राप्त होती है- विकिरण द्वारा
  116. कौन सा भारतीय वैज्ञानिक ब्लैक होल सिद्धांत के प्रतिपादन से संबंधित है ?- एस चंद्रशेखर
  117. नाभिकीय संयंत्र में ऊर्जा उत्पादन का स्त्रोत है?- नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
  118. बर्नियर कैलीपर्स का अल्पतमांक माप क्या होती है?- 0.02 mm
  119. कौन चुंबकीय क्षेत्र द्वारा विक्षेपित हो जाता है?- बीटा किरणें
  120. प्रत्यास्थता से संबंधित है- हुक का नियम
  121. प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर क्या नहीं बदलता है ?- आवृत्ति
  122. सरल लोलक का आवर्तकाल निर्भर नहीं करता है?- द्रव्यमान पर
  123. फैराडे किसका मात्रक है?- धारिता का
  124. जब किसी चालक में धारा प्रवाहित की जाती है तब यह क्या उत्पन्न करता है?- चुंबकीय और विद्युत क्षेत्र
  125. एलपीजी गैस के रिसाव की पहचान के लिए कौन सा कार्बनिक पदार्थ मिलाया जाता है?- एथिल मर कैप्टन
  126. चिली साल्ट पीटर का रासायनिक सूत्र क्या है?- NaNo3 सोडियम नाइट्रेट
  127. कोणीय त्वरण और जड़त्व आघूर्ण का गुणनफल किसके बराबर होता है?- बल आघूर्ण के
  128. कार्बन ब्लैक किस प्रकार प्राप्त किया जाता है?- वायु की सीमित मात्रा में हाइड्रोजन के दहन से
  129. मैक्स बेल किसकी इकाई है?- चुंबकीय प्रवाह के
  130. लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?- गैल्वेनीकरण
  131. प्रकाश है एक- अनुप्रस्थ तरंग तथा विद्युत चुंबकीय तरंग दोनों
  132. लेंज का नियम प्रत्यक्ष किससे संबंधित है?- ऊर्जा संरक्षण
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(31)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !