100 Science GK Questions With Answer, एंजाइम मानव शरीर प्रकाश रक्त किडनी हड्डी विटामिन प्रोटीन रोग लेंस कांच प्रवर्तन

Editor
0
100 Science GK Questions With Answer, एंजाइम मानव शरीर प्रकाश रक्त किडनी हड्डी विटामिन प्रोटीन रोग लेंस कांच प्रवर्तन अपवर्तन पेंसिलीन, Science, प्रोटीन, मेंडलीफ नाभिकीय रिएक्टर, गोताखोर वर्गीकरण, ऑप्टिकल फाइबर प्रोटीन, कैल्शियम एवं मैग्नीशियम, हाइड्रोजन, सल्फ्यूरिक अम्ल. 
100 Science GK Questions With Answer, एंजाइम मानव शरीर प्रकाश रक्त किडनी हड्डी विटामिन प्रोटीन रोग लेंस कांच प्रवर्तन
  1. एंजाइम ठीक से काम कर पाए इसके लिए कौन सा योगिक आवश्यक होता है?-- विटामिन
  2. हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है?-- 0.4%
  3. मानव शरीर का अधिकांश पाचन किस स्थान पर होता है?-- छोटी आत में
  4. प्रोटीन का पाचन कहां से आरंभ होता है?-- उदर से
  5. लार किसके पाचन में सहायक होती है?-- स्टार्च
  6. दूध को पचाने वाला प्रोटीन कौन सा है?-- रेनिन
  7. स्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है?-- माइट्रोकांड्रिया में
  8. स्वसन के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड कितना प्रतिशत बाहर निकलता है?-- 4%
  9. स्वसन में गैस कहां पर परिवर्तित होती है?-- एल्वियोली
  10. आवाज बॉक्स का मेडिकल नाम क्या है?-- स्वास्यंत्र
  11. एंटीबॉडीज का निर्माण किससे होता है?-- लिंफोसाइट
  12. रक्त हैं एक --- संयोजी उत्तक
  13. प्रकाश संश्लेषण में कौन सा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है?-- हरा
  14. प्रकाश संश्लेषण में आवश्यक गैस कौन सी है?-- कार्बन डाइऑक्साइड
  15. फलोरा एंड फौना का क्या अर्थ है?-- पौधे एवं पशु
  16. इकोलॉजी शब्द की रचना किसने की थी?-- अर्नेस्ट हैकल
  17. कार्नोटाइट किसका अयस्क है?-- यूरेनियम का
  18. निम्न में से कौन सा तत्व जर्मन सिल्वर में नहीं होता है?-- निकेल
  19. इंसुलिन मे कौन सी धातु पाई जाती है?-- जस्ता
  20. अग्नाशय किस प्रकार की ग्रंथि है?-- अंतः स्रावी तथा बाह्य स्रावी
  21. अमीबा में उत्सर्जन क्रिया किस अंग के माध्यम से होता है?-- प्रसार
  22. निस्पंदन की क्रिया कहां संपन्न होती है?-- वोमेल कैप्सूल में
  23. किडनी बनी होती है या किडनी की कार्यात्मक इकाई है?-- नेफ्रॉन
  24. किडनी का बाहरी भाग क्या कहलाता है?-- कॉटेक्स
  25. प्रति मिनट कितने मिलीग्राम रक्त गुर्दे से गुजरता है 1000 से 1200 ml
  26. रक्त में यूरिया तथा अन्य अपशिष्ट पदार्थों का संचय क्या कहलाता है?-- यूरीमिया
  27. पक्षियों में कौन सी उत्सर्जन प्रक्रिया पाई जाती है?-- यूरिकोलेटिक
  28. स्नायु जोड़ता है -- हड्डी को हड्डी से
  29. मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि कौन सी है?-- उरु अस्थि
  30. कंडरा जोड़ता है -- पेसी को हड्डी से
  31. मानव कंकाल में मांसपेशियों की अनुमानित संख्या कितनी है?-- 700
  32. कौन सी हड्डी मस्तिष्क की रक्षा करती है?-- खर्पर
  33. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है?-- एपिडर्मिस
  34. ऑस्टियो साइट्स कहां पाए जाते हैं?-- हड्डियों में
  35. मानव शरीर के रंग का क्या कारण है?-- मेलानिन
  36. मानव के शरीर में पसलियों की कितने जोड़े हैं?-- 12
  37. प्रोटीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?-- जे बर्जीलियस
  38. विटामिन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?-- C फंक ने
  39. प्रोटीन की रचना कितने अमीनो अम्ल के मिलने से होती है?-- 20 अमीनो अम्ल
  40. डेंगू बुखार का कारक जीव है -- विषाणु
  41. मनुष्य में गुर्दे की बीमारी किस प्रदूषण के कारण होती है?-- कैडमियम
  42. पेंसिलीन की खोज किसने किया था?-- एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
  43. क्षय रोग किसके द्वारा संचारित होता है?-- बूंद संचरण
  44. एक समतल कांच के फलक को रंगीन अक्षरों पर रखा गया है कौन सा अक्षर सबसे कम उठा हुआ दिखाई देगा?-- बैगनी
  45. हीरे की चमक कौन सी प्रकाशीय घटना के कारण होती है?-- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  46. अवतल लेंस हमेशा कैसा प्रतिबिंब बनाता है?-- आभासी और सीधा
  47. परिदर्शी किस सिद्धांत पर आधारित है?-- परावर्तन
  48. किसी पानी की टंकी को ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देती है इसका कारण है?-- अपवर्तन
  49. ऑप्टिकल फाइबर का उद्देश्य क्या है?-- विभिन्न रंगों के प्रकाश को संचारित करना
  50. एक पानी का बुलबुला सफेद रोशनी में रंग दिखाता है इसका क्या कारण है?-- व्यक्तिकरण
  51. किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंगे सदैव होती है -- अनुदैधर्य
  52. कशिश का तेल कहलाता है -- सल्फ्यूरिक अम्ल
  53. निम्न में से कौन-सा स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है?-- आयोडीन
  54. अमीबा में कुल कितने सेल होते हैं?-- एक
  55. धारा की इकाई होती है -- एंपियर
  56. अमीटर से क्या मापा जाता है?-- विद्युत धारा
  57. गैल्वेनोमीटर से क्या ज्ञात किया जाता है?-- विद्युत धारा
  58. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है -- ग्रेफाइट और भारी जल
  59. आवर्त सारणी के जनक कौन है?-- मेंडलीफ
  60. वायुमंडल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है -- आर्गन गैस
  61. गोताखोर के सिलेंडर में क्या भरा होता है?-- ऑक्सीजन और हीलियम गैस
  62. लुई पाश्चर किसके लिए जाने जाते हैं?-- रोगों के रोगाणु सिद्धांत के लिए
  63. जीवो को खास योजना अनुसार एक समूह में व्यवस्थित करना कहलाता है?-- क्लासिफिकेशन (वर्गीकरण)
  64. वर्गीकरण की आधारभूत इकाई क्या है?-- जाति (स्पीशीज)
  65. जल में स्थाई कठोरता का कारण क्या है?-- कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट के कारण
  66. जल की अस्थाई कठोरता का कारण क्या है?-- कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाई कार्बोनेट के कारण
  67. जल की स्थाई तथा अस्थाई कठोरता कैसे दूर होती है?-- जल में सोडियम कार्बोनेट मिलाकर
  68. मानव शरीर का सामान्य ताप होता है -- 98.6 फारेनहाइट, 35 डिग्री सेल्सियस, 310 केल्विन
  69. डीएनए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था?-- कॉर्न बर्ग ने
  70. डीएनए की खोज किसने किया था?-- वाटसन एवं क्रिक ने
  71. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?-- फार्मिक अम्ल
  72. कैल्शियम मैग्नीशियम सिलिकेट को साधारण क्या बोला जाता है?-- एस्बेस्टॉस
  73. संतृप्त हाइड्रोकार्बन को क्या कहते हैं?-- एल्केन्स
  74. ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?-- पूर्ण आंतरिक परावर्तन सिद्धांत
  75. तुल्यकालिक उपग्रह का परिक्रमण काल होता है?-- 24 घंटे
  76. जिंक को अम्ल से प्रतिक्रिया कराने पर कौन सा गैस उत्सर्जित होगा?-- हाइड्रोजन
  77. भोजन पचाने में सहायक होता है?-- एंजाइम
  78. प्रोटीन का पाचन होता है?-- छोटी आंत में
  79. आर एन ए का मुख्य कार्य है?-- प्रोटीन का संश्लेषण
  80. प्रोटीन की फैक्ट्री कहलाती है या प्रोटीन का संश्लेषण होता है?-- राइबोसोम द्वारा
  81. प्रोटीन किससे बना होता है या पाचन क्रिया में प्रोटीन किसमें बदल जाते हैं या एंजाइम की रचना किस से होती है?-- अमीनो एसिड से
  82. बैक्टीरिया को किसके द्वारा देखा जा सकता है?-- इलेक्ट्रॉनिक सूक्ष्मदर्शी
  83. जंतु विज्ञान का अध्ययन संबंधित है?-- जीवित और मृत प्राणियों दोनों से
  84. बैक्टीरिया फेज है एक -- वायरस संक्रमित बैक्टीरिया
  85. हाइड्रो फाइट क्या होता है?-- जलीय पौधा
  86. आयोडीन को किससे प्राप्त किया जाता है?-- लेमिनेरिया
  87. लाइकेन्स ऐसे सामग्री जीव हैं जो बने हैं -- कवक और शैवाल से
  88. जो पौधे लवणीय मिट्टी में उगते हैं कहलाते हैं?-- हेलो फाइट
  89. जानवरों की जाती जो स्थावर और मुक्त जीवित जीव प्रदर्शित करते हैं -- कोईलैंटरेटा
  90. मकड़ियां और केकड़े किस जाति से संबंधित है?-- एन्थ्रोपैड़ा
  91. निम्न में से कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?-- पाइथन
  92. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?-- ट्रांसपिरेशन
  93. सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषण क्रिया कलाप कहां चलता है?-- प्रकाश के नीले और लाल क्षेत्र में
  94. हवा के परागण को क्या कहते हैं?-- एनीमोफिली
  95. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरसोम है?-- आलू
  96. निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला एवं एना वीना जैविक उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?-- चावल (धान)
  97. डीएनए के दो स्ट्रैंड बंधे होते है -- हाइड्रोजन बॉण्डस द्वारा
  98. विषाणुओं में होता है -- या तो RNA या DNA
  99. सिग्मोएड कोलन किसका भाग्य है?-- बड़ी आंत का
  100. भोजन नली के दीवारों के संकुचन और प्रसारण को क्या कहा जाता है?-- क्रमाकुंचन गति
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(31)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !