100 GK Science Questions With Answer पारसेक किसकी इकाई है?- दूरी की, क्यूरी किसकी इकाई है?- रेडियोएक्टिव धर्मिता

Editor
0
100 GK Science Questions With Answer  पारसेक किसकी इकाई है?- दूरी की, क्यूरी किसकी इकाई है?- रेडियोएक्टिव धर्मिता, शुष्क सेल में जिंक कि सतह पर आवेश होती है ?- ऋणात्मक, विज्ञान से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
100 GK Science Questions With Answer पारसेक किसकी इकाई है?- दूरी की, क्यूरी किसकी इकाई है?- रेडियोएक्टिव धर्मिता
  1. पारसेक किसकी इकाई है?- दूरी की
  2. क्यूरी किसकी इकाई है?- रेडियोएक्टिव धर्मिता
  3. कैंडेला मात्रक है-- ज्योति तिर्वाता
  4. एम्पीयर मात्रक है -- विद्युत धारा का
  5. खाद ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?- कैलोरी
  6. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?- कम हो जाएगा
  7. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही की गिरने की आशंका का कारण है ?- विश्राम जड़त्व
  8. एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है पर उसे स्थापित करने में असफल रहता है तो युवा करता है -- कोई भी कार्य नहीं
  9. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C कर दिया जाता है-- आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  10. एक विकर में पानी पर बर्फ तैर रही है जब बर्फ पिघल जाएगी तो बिकर में पानी का तल -- उतना ही रहेगा
  11. स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि -- पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होती है
  12. लोलक की कलावधि -- समय के ऊपर निर्भर करता है
  13. लोलक घड़ियों गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है?- गर्मियों के दिन लंबे होने के कारण
  14. सुई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है?- पृष्ठ तनाव
  15. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते हैं क्योंकि यह -- लार्वा के सांस में बाधा डालता है
  16. वर्षा की बूंदे गोलाकार होती है -- सतही तनाव के कारण
  17. हुक का सिद्धांत किससे संबंधित है?- प्रत्यास्थता से
  18. महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से संबंधित है?- ग्रीस
  19. कोई भी नाव डूब जाएगी यदि वह पानी हटाती है-- अपने आयतन के बराबर
  20. जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है?- लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है
  21. यदि केस नली का व्यास दोगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊंचाई -- आधी रह जाती है
  22. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योंकि -- गैस द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
  23. श्यानता की इकाई है?- प्वाईजा
  24. आर्कमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?- पल्लवन का नियम
  25. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि -- अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
  26. विकिरण पाइरोमीटर से कितना ताप क्रम मापा जा सकता है?- 500°C
  27. तापके सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है- -273° C
  28. यदि जल को 10 डिग्री से 0 डिग्री तक के ठंडा किया जाए तो -- जल का आयतन 4 डिग्री तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा
  29. शीशे की छोरी जब भाप में रखी जाती है इसकी लंबाई बढ़ जाती है परंतु इसकी चौड़ाई -- अव्यवस्थित होती है
  30. उस्मा संचरण की विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं कौन सी है?- विकिरण
  31. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप ?- बढ़ जाएगा
  32. एक टेबल पंखे को बंद कमरे में चलाने पर कमरे की हवा-- गर्म होगी
  33. शीतकाल में जब झील की उपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है, फिर भी जलीय जंतु जीवित रहते हैं क्योंकि -- पानी का घनत्व 4°C पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है
  34. दो रेल पटरियों के मध्य जोर पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है क्योंकि ?- धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है
  35. एक धातु की ठोस गेंद के अंदर पानी है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि?- पानी जमने पर फैलता है
  36. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती है -- लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई ढोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
  37. थरमस फ्लास्क के अविष्कारक कौन है?- डिवार
  38. पानी कब उबलता है?- जल का स्थितिय वाष्प दाब वातावरणिय दाब के बराबर होता है
  39. जल का क्वथनांक-- जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है
  40. मिश्र धातुओं के गलनांक उनकी अवयवी धातु की अपेक्षा-- निम्न होते हैं
  41. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ उष्मा पा कर द्रव में परिणत होता है कहलाता है -- गलनांक
  42. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं -- उर्ध्वपातन
  43. निम्न तापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है?- -40 डिग्री C
  44. दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है क्योंकि?- जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है
  45. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी उस्मा है?- विशिष्ट ऊष्मा
  46. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है कहा जाता है?-त्रिक बिंदु
  47. आंतरिक ऊर्जा की संकल्पना उष्मा गतिकी के किस नियम से मिलती है?- प्रथम नियम से
  48. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं क्योंकि?- चमगादर पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं
  49. ध्वनि के वेग का मानक सबसे कम होता है?- गैस में
  50. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है?- इस्पात में
  51. शुष्क सेल में जिंक कि सतह पर आवेश होती है ?- ऋणात्मक
  52. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है?- जिंक छड़
  53. मेलेकाइट किसका अयस्क है?- तांबे का
  54. कौन सा धातु अन्य धातु के साथ अमलगम बनाती है?- पारा
  55. जर्मन सिल्वर में कौन सी धातु नहीं होती है?- सिल्वर
  56. स्टील में कार्बन की प्रतिशत मात्रा होती है- 0.1 से 0.5 तक
  57. ढलवा लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?- 3 से 5
  58. लोहे का अयस्क, जिसमें 72% लोहा होता है?- मैग्नेटाइट
  59. स्टेन लेस स्टील मिश्र धातु है - क्रोमियम, आयरन तथा कार्बन की
  60. कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है जब वह- काला और खुरदरा हो
  61. किस में संवहन क्रिया होती है- केवल द्रव और गैस में
  62. कौन से द्रवो का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?- अल्कोहल
  63. गैस फ्लेम के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं?- नॉन लुमिनस जोन
  64. उष्मिय विकिरण का सामान्य लक्षण यह है कि यह यात्रा करती है- प्रकाश की गति की गति के साथ.
  65. किस में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?- जल में
  66. एक वास्तविक गैस आदर्श गैस के रूप में कार्य करती है- निम्न दाब और उच्च ताप पर.
  67. साइकिल के टायर का अचानक फट जाना क्या दर्शाता है?- एडिया बेटिक प्रक्रिया.
  68. जब द्रव्य और वातावरण के बीच का तापांतर दुगना कर दिया जाता है तब उस्मा की हास की दर होगी - दुगनी
  69. क्रिस्टलीकरण किसका उदाहरण है?- भौतिक परिवर्तन का
  70. अंगूरों में पाया जाता है- टारटरिक अम्ल और इमली में भी
  71. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है - इथाइल एल्कोहल
  72. जय विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?- लैमार्क ने
  73. किस वैज्ञानिक ने नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की अवधारणा सर्वप्रथम प्रस्तुत किए ?- एनरिको फर्मी
  74. जल का क्वथनांक अधिक होता है- क्योंकि इसके अनु हाइड्रोजन आबंध से बंधे होते हैं
  75. कैडमियम प्रदूषण किससे संबंधित है?- इटाई इटाई रोग से
  76. वह कौन से विटामिन है जो शरीर में एकमात्र से अधिक संचित हो जाए तो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं?- विटामिन ए और डी
  77. ल्यूमेन की इकाई है?- ज्योति फ्लक्स
  78. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है ?- कैलशियम ऑक्सिक्लोराइड
  79. नाभिकीय संयंत्र में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं- यूरेनियम 235 और प्लूटोनियम 239
  80. बॉयल के नियम में कौन-सी भौतिक राशि को नियतरखा जाता है ?- तापमान
  81. बरनौली का सिद्धांत किसके संरक्षण पर आधारित है?- ऊर्जा
  82. कैपलर के अनुसार सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रहे ग्रहों का कक्षिय पथ होता है?- दीर्घवृताकार
  83. मानव हृदय में प्रकोष्ठ की संख्या होती है?- 4
  84. सी सो (झूला) एक उदाहरण है- प्रथम वर्ग उत्तोलक का
  85. रक्त दाब मापने वाले यंत्र कहलाता है?- स्फेगमोमैनोमीटर
  86. बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?- ल्यूवेन हॉक
  87. सिरका के रासायनिक रूप को किस नाम से जाना जाता है?- एसिटिक अम्ल
  88. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजेनिकरण में किसे प्रयोग में लाया जाता है?- निकेल को
  89. एक प्रक्षेप्य का पथ होता है?- परवलयाकार
  90. महासागर की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?- फैदोमीटर
  91. क्लोरोफिल में कौन सी धातु पाई जाती है?- मैग्नीशियम
  92. ब्रकाइटिस रोग किससे संबंधित है?- फेफड़े
  93. प्रोड्यूसर गैस है - कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
  94. ट्यूबरकुलोसिस किसके कारण होती है?- बैक्टीरिया
  95. प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित होता है?- आवर्ती
  96. गैसोहल किसका मिश्रण है?- पेट्रोल और एथेनॉल का
  97. कृत्रिम वर्षा कराने में किसका उपयोग किया जाता है?- सिल्वर आयोडाइड का
  98. गुरुत्वीय त्वरण का मात्रक है?- न्युटन/kg
  99. पल्वक्ता से संबंधित वैज्ञानिक कौन है?- आर्किमिडीज
  100. चुंबकीय क्षेत्र घनत्व का मात्रक क्या है?- टेस्ला
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(31)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !